Breaking News

देव पंचायत में ग्राम सभा आयोजित, सुनी गई पंचायत वासियों की समस्या


रोहतास बिक्रमगंज
। काराकाट प्रखंड के देव पंचायत में रखी गई ग्राम सभा, जिसकी अध्यक्षता देव पंचायत के मुखिया सुचित्रा सिंह ने किया । वही ग्राम सभा को संबोधित करते हुए मुखिया सुचित्रा सिंह ने कहा कि किसी भी गरीब को हक को मारने नहीं दूंगी । आज की ग्राम सभा में इंदिरा आवास, नली-गली वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई । ग्राम सभा में एकत्रित पंचायत के लोगों ने अपना-अपना समस्या मुखिया के पास रखी । जिसमें से सात सवाल के निदान का मुखिया से आग्रह किया गया । इस पर देव पंचायत के मुखिया सुश्री सिंह ने ग्राम सभा में इकट्ठीत जनमानस को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारा पंचायत सबसे आगे है और हमेशा रहेगा भी इसके लिए मैं दिन रात एक कर दूंगी और अपने पंचायत वासियों की हर समस्या सुनने का काम करूंगी। वही मुखिया के कहा कि आप सभी पंचायत वासियों की बातों को मैं आला अधिकारी को बता कर के आप सूबे की समस्या को जल्द ही दूर करने का काम करूंगी । आज की ग्राम सभा देव पंचायत के पंचायत भवन में रखी गई थी , जिसका मुख्य उद्देश्य था जनमानस के द्वारा जो भी समस्या आएगी उसे निदान किया जाएगा । मौके पर पंचायत के सैकडों जनता उपस्थित रहे । साथ ही साथ पंचायत सचिव , आवास सहायक , सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुखिया अभिभावक अजय सिंह उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!