Breaking News

कोचस ने नोखा को 13 रनों से पराजित कर मैच जीता


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) नगर परिषद नोखा के बाजार समिति के मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। वनडे क्रिकेट मैच में नोखा और कोचस के बीच मैच खेला गया ।जिनमें कोचस के टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाए जवाब में नोखा के टीम बल्लेबाजी करते हुए 150 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरीके से कोचस की टीम 13 रनों से जीत दर्ज किया। इसमें मैन आफ द मैच सन्नी कुमार एवं बेस्ट बॉलर सोनू कुमार को चुना गया। दोनो को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विजेता और उप विजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी दिया गया। नोखा नगर परिषद के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष धनजी सिंह ,पूर्व जिला परिषद सदस्य रविशंकर सिह, मुन्ना कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!