Breaking News

पुलिस प्रशासन ने निकाला कोआथ में फ्लैग मार्च


दावथ (रोहतास):
आगमी 18 दिसंबर को प्रथम चरण के तहत नगर पंचायत कोआथ में होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल और डीएसपी शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च निकला। एसडीओ ने बताया कि कोआथ में होने वाले नगर पंचायत चुनाव को भयमुक्त व कदाचार मुक्त शांति पूर्ण संपन्न कराने हेतु विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी और पुरुष व महिला पुलिस बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च करते हुए मतदाताओं को संदेश दिया गया  कि भयमुक्त होकर मतदान करे।जबकि चुनाव में अराजकता फैलाने लोगों को चिंहित कर कठोर कार्रवाई किया जाएगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मतदान का समय सुबह 07 बजे से संध्या 05 बजे तक है। साथ ही दिव्यांग और वृद्ध  मतदाताओं की सुविधा के लिए केंद्रों व्यवस्था किया गया है। मॉडल, पिंक और चालांत मतदान केंद्र बनाए गए हैं।वहीं मार्च में सीओ नवलकांत, थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, सुसंत कुमार, श्याम कुमारके साथ ही भारी संख्या में महिला व पुरुष बल के जवान  शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!