Breaking News

सीओ के जांच में बभनौल मध्य विद्यालय में शौचालय एवं विद्यालय परिसर में गंदगी पाया अंबार


दावथ रोहतास:
जिलाधिकारी के प्राप्त निर्देश के आलोक में निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को दावथ सीओ और एमो ने निर्धारित पंचायतों के विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र एवं पीडीएस दुकानों का जाँच किया ।गिधा पंचायत के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं पीडीएस दुकानों के जांच के बाद सीओ नवल कांत ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय नकटौली व उत्क्रमित मध्य विद्यालय परमानपुर का जांच किया। जिसमें शिक्षक व बच्चों की उपस्थिति ठीक थी,मध्यान भोजन बनाया जा रहा था।जबकि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या -35 परमानपुर पर ताला बंद पाया गया।पीडीएस की दो दुकान जांच किया गया जहां लाभुकों के बीच राशन वितरण कार्य चल रहा था।दूसरी तरफ बभनौल पंचायत में जांच के बाद एमओ मुक्ति कुमार लश्कर ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय बभनौल का जांच किया गया जहां ,विद्यालय परिसर एवं शौचालय में गंदगी लगा हुआ था।वहां पेयजल की भी व्यवस्था सही नहीं है,साथ ही यहां इंटर में बच्चों का एडमिशन तो हुआ है, 11 वी में उनका रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है ,परंतु यहां शिक्षक के अभाव में बच्चे पढ़ने नहीं आते।उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनौल के जांच में शौचालय एवं विद्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था नहीं है।आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 47 पर बच्चों की उपस्थिति कम थी जबकि वहां जॉच के लिये एक भी पंजी उपलब्ध नहीं था ।दो पीडीएस दुकानों की जांच की गई जहां राशन वितरण कार्य चल रहा था।आगे दोनों अधिकारियों ने बताया कि यह जांच प्रतिवेदन जिला कार्यालय को भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!