Breaking News

मुख्यपार्षद के नौ व उप मुख्यपार्षद के 14 प्रत्यासी मैदान में...


दावथ (रोहतास)
कहीं आमने सामने तो कहीं त्रिकोणिय मुकाबला कोआथ नगर पंचायत के 12 वार्डों के कुल 14 हजार पांच सौ छः  मतदाता 21 मतदान केंद्रों पर 18 दिसम्बर को मतदान करेगें. मुख्य पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्यासियों के बीच त्रिकोणात्मक लड़ाई का आसार दिख रहा है।जबकि नौ प्रत्यासी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं.वहीं उप मुख्य पार्षद पद के 14 उम्मिद्वारों के बीच चतुष्कोणिय लड़ाई की सम्भावना बन रही है। 

वार्ड पार्षद की बात करें, तो वार्ड एक व दो में आमने सामने की लड़ाई बनती दिख रही है।वार्ड संख्या तीन,चार में भी मतदाताओं के अनुसार सिधी टक्कर है.इस प्रकार से सभी वार्डों मे आमने सामने की लड़ाई बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!