Breaking News

गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें, राहगीरों की बढ़ी मुसीबते


रोहतास बिक्रमगंज ।
बिक्रमगंज-डिहरी मुख्य मार्ग से जुड़े सहायक पथ श्री त्रिदंडी बुढ़वल मुख्य गेट से होते हुए घरवासडीह तक जाने वाली सहायक पथ जो मुख्य सड़क 81 स्टेट हाईवे से जाकर जुड़ी है । जो उक्त सहायक मार्ग गड्ढो में तब्दील हो गया है , बताते चले कि इस सहायक मार्ग से बुढ़वल,देनरी बगनाहा ,नई भुई होते हुए ग्राम घरवासडीह को यह मार्ग जोड़ता है ।आवागमन के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोराड़ी को जोड़ता है । जिसकी अनुमानतः दूरी लगभग 7 किलोमीटर पड़ती है । लेकिन इस पथ को खराब हो जाने से स्थानीय लोगों को प्रखंड मुख्यालय पर आने के लिए लगभग 18 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ जाता है । अगर देखा जाय तो ऐसी स्थिति में लोगों को काफी लंबा समय के साथ-साथ आर्थिक मंदी को भी झेलना पड़ता है । आपको बताते चले कि इस पथ पर लगभग 10 पंचायतों के लगभग 40 से 50 गांव आते है । इस क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने में घंटों लग जाते है मेन रोड पहुंचने में, जो लगभग लगभग 40 से 50 गांवों को जोड़ने वाली सड़के गड्ढे में तब्दील हो गई है । इस सड़क पर चलना कितना मुश्किल है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक से मात्र सात किलोमीटर का सफर तय करने में डेढ़ से दो घंटे का वक्त लग जाता है ।गड्ढामुक्त सड़कों के तमाम सरकारी दावों के बावजूद क्षेत्र की सड़कों के हालत में सुधार नहीं हैं । गड्ढे में तब्दील हो चुकी इन सड़कों पर राहगीरों का चलना मुश्किल है आए दिन बाइक सवार और साइकिल सवार गड्ढे की वजह से गिरकर घायल हो जा रहे हैं । सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं , जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं ।

बुढ़वल निवासी भोला सिंह और दहियारी निवासी लेलिन सिंह ने बताया कि सड़कों पर बने गड्ढों की वजह से इस रास्ते से सफर करना जोखिम भरा हुआ है । स्थानीय जन प्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए जिससे लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके।

बुढ़वल निवासी अविनाश कुमार सिंह , गोपीगंज निवासी सुकेन्द्र कुमार एवं बगनाहा निवासी शम्भू कुमार ने कहा कि गड्ढामुक्त सड़क के सरकारी दावे फेल हैं अब तो इन सड़कों पर चलने से डर लगने लगा है । इस सड़क से होकर जाने वाले परिवार के सदस्य जब तक वापस नहीं आ जाते चिंता लगी रहती है ।

मझिआंव निवासी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण में मानको का ध्यान नहीं विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से सड़कें मानक के अनुरूप नहीं बन पाती ।जिससे हल्की सी बारिश और वाहनों की आवाजाही से सड़कों की गिट्टी उखड़ जाती है ।

गोराड़ी निवासी अवधेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सरकार के विकास के वादे सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं । जमीनी सच्चाई आंकड़ों के बिल्कुल विपरीत हैं । ऐसे में स्थानीय जन- प्रतिनिधियों की उदासीनता लोगों पर भारी पड़ रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!