Breaking News

ग्रीड में मेंटेनेंस काम को लेकर 2 घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रखी जाएगी: कार्यपालक अभियंता


रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले में 24 दिसंबर शनिवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक पुरे 2 घंटे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। शेखपुरा स्थित 132/33 केवी के पावर ग्रिड सब स्टेशन में रख-रखाव के कार्य को लेकर ग्रिड से ही बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया की पावर ग्रिड सब स्टेशन में 132 केवी के मेन बस में रख-रखाव का काम किया जाएगा। इस वजह से शनिवार 24 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। रख-रखाव का यह कार्य काफी महत्वपूर्ण और आवश्यक है। इसकी वजह से 33 के.वी. शेखपुरा शहरी फीडर के साथ अन्य 33 केवी फीडरों में 33 केवी ओनमा, हथियावां, अरियरी, कटारी , पचना, बरमा तथा 33 केवी इंडस्ट्रियल फीडर को पावर सप्लाई नहीं की जाएगी। लोगों को आवश्यक कार्य पहले निबटा लेने की सलाह दी गई है। मेंटेनेंस का कार्य खत्म होने होने के उपरांत पूर्व की तरह सभी फीडरों की बिजली सप्लाई कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!