परिसर में गंदगी देख थानाध्यक्ष के निर्देश पर चला साफ सफाई अभियान
वैशाली: महुआ बाजार में थाना परिसर अंतर्गत भारी मात्रा में कूड़े कचरे का ढेर यत्र - तत्र लगा देख प्रभारी ने अपने नेतृत्व में वृहस्पतिवार के दिन साफ - सफाई अभियान चलाया। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से विभिन्न मामलों के अंतर्गत जप्त की गई गाड़ियां एवं यत्र - तत्र गंदगी का ढेर महुआ थाना परिसर में लगा पड़ा था। जिसकी वजह से आम लोगों को भी थाना परिसर में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसी मामले का संज्ञान लेते हुए महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने थाना परिसर में साफ - सफाई अभियान चलाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल स्वच्छ बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया। परिसर में फैला कूड़ा कचरा एकत्र कर उसे सुरक्षित स्थान पर डाला गया। वहीं दूसरी तरफ देखा गया कि थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने झाड़ू लगाकर अपने परिसर की साफ - सफाई की। परिसर अंतर्गत महादेव मंदिर के बाहर लगी गाड़ियों को भी उस स्थान से हटाकर सभी गाड़ियों को सुरक्षित जगहों पर लगाया गया। थाना परिसर में स्थित बिल्डिंग के खिड़की दरवाजे भी पानी से साफ किए गए। इस दौरान महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना , इंस्पेक्टर परशुराम सिंह , इंस्पेक्टर संतोष कुमार पंकज , इंस्पेक्टर मोनी कुमारी समेत दरोगा व सिपाही मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!