महुआ पुलिस ने नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाई जा रही छापेमारी अभियान के दौरान महुआ पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी की जानकारी महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने देते हुए बताया कि महुआ थाना कांड संख्या 186 / 22 के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शहदुल्लाचक गांव से एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी भारतीय दंड संहिता की धारा 363 एवं 366 के तहत की गई है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार किए गए नामजद आरोपी के ऊपर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!