शराब मुक्त, दहेज मुक्त व शिक्षित समाज बनाने के लिए युवाओं को आना चाहिए: बलियावी
एदार ए शरिया का समाज सुधार सम्मेलन हुआ संपन्न
हाजीपुर(वैशाली)एदार ए शरिया बिहार केन्द्रीय कार्यालय पटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा की हमें समाज को दहेज प्रथा से और शराब मुक्त बनाना है और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना है।बलियावी की तकरीर को सुनकर चार सौ युवाओं ने संकल्प लिया कि हम लोग दहेज मुक्ति विवाह करके समाज को एक अच्छा संदेश देंगे।सम्मेलन की अध्यक्षता क़ाज़ी ए वैशाली मुफ्ती अली रज़ा मिस्बाही ने किया।वहीं मुफ्ती अब्दुल मन्नान कलीमी मुरादाबाद यूपी,मौलाना नोमान अख़्तर नवादा,सय्यद अहमद रज़ा पटना,मुफ्ती अमजद पटना आदि ने भी लोगों को अपने विचार से बेहतरीन संदेश दिया।इस कार्यक्रम में शायर दिलबर शाही कोलकाता, हबीबुल्लाह फैजी झारखंड,दिलकश रांची ने जब शेर सुनाया तो लोग झूमने पर मजबूर हो गये।वहीं ज़िला वैशाली के उलेमा सुफी हज़रात आदि की महत्वपूर्ण की उपस्थिति रही।इस दौरान क़ारी जावेद अख़्तर फैज़ी,मकबूल शहबाजपुरी नें उलेमाओं का इस्तकबाल किया।जिला भर से भारी संख्या में लोग आए।
जिन्हें इस जलसे में इस्लाम धर्म के बारे में सही जानकारी दी गई और समाज को शराब मुक्त,दहेज मुक्त बनाने व आपसी भाईचारा का संदेश दिया गया।जलसा में मदरसा मदीनतुल उलूम से 7 हाफ़िज़ बनने वाले बच्चों के सरों पर पगड़ी बांध कर सम्मानित किया।तहरीके बेदारी कान्फ्रेंस को लेकर महुआ और आसपास के लोगों में उलेमाओं में काफ़ी उत्साह देखा गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से हाजी बब्लू,हाफ़िज़ सईद,मोअज्जम सरकार की पूरी टीम,हाजी मंसूर युसुफी,मौलाना माआज,मौलाना मुस्तकीम,मौलाना हामिद रज़ा रफाकती,मौलाना अबुनसर,हसरत बरकाती,शब्बीर निजामी,क़ारी इमाम बख़्श,मौलाना कसीमुल हक, मौलाना नुरे नबी,जौहर वैशालवी,हाफ़िज़ सद्दाम आदि समेत काफी तादाद में अन्य लोगों की इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही।जलसा शाम से शुरू हो कर देर रात तक चला।अंत में देश में अमन-चैन और आपसी भाई-चारा के लिए दुआ मांगी गई।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!