दिसंबर तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का किया जाएगा आयोजित: डीएम
वैशाली श्री यशपाल मीणा जी के आदेशानुसार नशा मुक्ति हेतु वैशाली जिले के स्काउट गाइड 19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलाएंगे जागरूकता अभियान, भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली द्वारा नशा मुक्त हो वैशाली हमारा इस उद्देश्य से वैशाली जिले के स्काउट गाइड जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा के आदेशनुसार 19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजित का आम जनों को जागरूक करेंगे। इस जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ जागरूकता रैली जिला स्तर पर 19 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे, उसके बाद जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के स्काउट गाइड इस अभियान में सक्रिय रूप से अपना योगदान देते हुए आम जनों को जागरूक करेंगे।
20 दिसंबर को जिला के सभी विद्यालयों में नशा मुक्ति विषय पर चित्रकला स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता, 21 दिसंबर को विद्यालय स्तर पर साइकिल रैली, 22 दिसंबर को प्रखंड स्तर पर शिक्षकों का मोटरसाइकिल रैली,23 दिसंबर को विद्यालय स्तर पर पोषक क्षेत्र में स्लोगन नारा के साथ प्रभात फेरी 24 दिसंबर को स्काउट गाइड अपने पोषक क्षेत्र में डोर टू डोर शपथ ग्रहण कार्यक्रम चलाएंगे, 26 दिसंबर को जिला स्तर पर नुक्कड़ नाटक, 27 दिसंबर को जिला स्तर पर साइकिल रैली, 29 दिसंबर को जिला स्तर पर चित्रकला स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता, 30 दिसंबर को नशा मुक्ति विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा आयोजित किए जाएंगे, कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्री ऋतुराज की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!