महुआ थाने पहूंची डीएसपी ने पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
वैशाली: महुआ थाने में औचक निरीक्षण को एसडीपीओ पूनम केसरी पहुंची। यहां पहुंच कर उन्होंने उपस्थित रहे अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण आदेश दिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडीपीओ पूनम केसरी के निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में मौजूद रहे सभी पुलिस पदाधिकारी एक्शन के मोड में दिखे। यहां पर पहुंचकर उन्होंने थाना में पूर्व लंबित सभी मामलों का समीक्षा किया। इसके बाद निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारियों को थाना क्षेत्र के लंबित कांडों की समीक्षा कर उसके त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक स्थलों व बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। एसडीपीओ ने महुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रात्रि गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी तरफ महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना को नशा मुक्ति अभियान के तहत शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की दिशा में विशेष रूप से छापेमारी करने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना , अवर निरीक्षक परशुराम सिंह , अवर निरीक्षक संतोष कुमार पंकज सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद दिखे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!