तरंग प्रतियोगिता के लिए टाइगर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
वैशाली: हाजीपुर(वैशाली)बिहार के टाइगर कहे जाने वाले मोहम्मद प्रवेज आलम उर्फ टाइगर के सौजन्य से चल रहा वैशाली जिला का नंबर वन स्पोर्ट्स एकेडमी टाइगर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने तरंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए सिंघाड़ा मैदान पर जमकर पसीना बहाया।इस मौके पर टाइगर कोच ने बताया कि तरंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप हाजीपुर में होने वाला है।जिसके लिए टीम का चयन महुआ प्रखंड के लिए किया गया है।टाइगर स्पोर्ट क्लब के कोच सुरेश कुमार एवं अन्य अमित कुमार सिंह खो खो खेल को बच्चों के बीच खेलकर समझाया और कहा कि खेल हमें खेल भावना से खेलना चाहिए। आरती अक्षरा रागिनी समीक्षा तान्या एवं अन्य खिलाड़ी सभी ने कहा कि टाइगर स्पोर्ट्स क्लब मे तैयारी जमकर हो रही है और हमें पूरा विश्वास है कि तरंग खेलकूद में हम जरूर विजय बनेंगे।खो-खो खिलाड़ी समीर आदित्य,आदित्य प्रकाश,नितिन करण एवं आयुष गुप्ता सभी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अंग है।जिससे हम अलग पहचान बना सकते हैं।इस मौके पर टाइगर,कोच समीर,आदित्य प्रकाश,आयुष नितिन,विश्वजीत, गोलू, करण, गौतम रोशन, अमित, दिलशान, अक्षरा, रागिनी तान्या, आरती, समीक्षा, खुशी, प्रीति अर्पिता, अनीसा, रिया, स्नेहा, नीतू एवं अन्य गणमान्य लोग और खेल प्रेमी मैदान पर मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!