स्कूली छात्र छात्राओं ने पहने सांता क्लॉस के ड्रेस एवं जाहिर की प्रसन्नता
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संत जोसेफ स्कूल के छात्र - छात्राओं ने सांता क्लॉस बन बेहद ही प्रसन्नता जाहिर की। सैकड़ों की संख्या में सेंटा क्लास के परिधान में सजे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर धमाल मचाया। इस दौरान केक काटकर बच्चों ने एक-दूसरे के गिफ्ट भी दिए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेक कुमार ने बच्चों को क्रिसमस का महत्व समझाते हुए सर्व धर्म सद्भावना की बातें कहीं। उन्होंने बताया कि सभी धर्मों का सार मानवता है। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों एवं बच्चों को नववर्ष आगमन के लिए बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए आवश्यक जानकारियां दी गई। इस दौरान सांता क्लॉज बने बच्चों ने कक्षा में जाकर बच्चों के बीच मास्क , सैनिटाइजर एवं टॉफियां वितरित किया। क्रिसमस ट्री के पास हंसते खेलते नाश्ते बच्चे लुभावने लग रहे थे। उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह से हमें त्याग और सेवा की भावना विकसित करने में मदद मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!