Breaking News

बेखौफ अपराधी ने एक स्वर्ण व्यवसाय को लूटपाट के दौरान गोली मारी


वैशाली:
हाजीपुर खबर वैशाली से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक स्वर्ण कारोबारी को गोली मार दी है। गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के हरौली स्थित बूढ़ी माई स्थान के पास की है।बताया जा रहा है कि स्वर्ण कारोबारी अपनी ज्वेलर्स की दुकान को बंद कर घर जाने की तैयारी में जुटा हुआ था। तभी बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और कारोबारी से लूटपाट करने लगे। जब कारोबारी ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। स्वर्ण कारोबारी की पहचान हरौली गांव निवासी उमेश प्रसाद साह के 33 वर्षीय बेटे राज कुमार के रूप में हुई है। जिसका इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। परिजनों के मुताबिक राजकुमार से लूटपाट हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!