रेल सुरक्षा बल द्वारा ‘ऑपरेशन अमानत‘ के तहत् सफर के दौरान छूटे हुए सामान संबंधित यात्री को सौंपा
वैशाली हाजीपुर: 26.12.2022 पूर्व मध्य रेल का रेल सुरक्षा द्वारा अपनी जिम्मेवारियों के निर्वहन हेतु सदा तत्पर है । इसी क्रम में ‘‘ऑपरेशन अमानत‘‘ के तहत् यात्रियों को उनके छूटे हुए सामानों को सुरक्षित उन्हें सुपुर्द किया गया । दिनांक 25.12.2022 को गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस से आरा उतरने के दौरान एक यात्री का मोबाईल फोन ट्रेन में ही छूट गया । इस संबध में सूचना प्राप्त होने के बाद रेल सुरक्षा बल पोस्ट/बक्सर द्वारा उक्त कोच के बर्थ से मोबाईल फोन आरपीएफ पोस्ट रखा गया, जिसे बाद में उचित सत्यापन के बाद संबंधित यात्री को सौंप दिया गया ।
इसी तरह 25.12.2022 को ही रेल सुरक्षा बल पोस्ट/राजेंद्रनगर टर्मिनल के एक ए.एस.आई. को गश्त के दौरान नई दिल्ली से पटना पहुंची 12394 संपूर्ण क्रांति एक्स्प्रेस के कोच संख्या एच-1 के ई कंपार्टमेंट में एक लैपटाप छूटा हुआ पाया गया जिसे आरपीएफ पोस्ट लाकर सुरक्षित रखा गया जिसे बाद में उचित सत्यापन के बाद संबंधित को सौंप दिया गया । दिनाँक 25.12.2022 को ही 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस के किऊल आगमन पर कोच संख्या एस-4 में जांच के दौरान एक बैग तथा इसी दिन 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-1 के बर्थ संख्या 60 के नीचे हावड़ा से अनुग्रहनारायण रोड तक की यात्रा कर रहे एक यात्री का ट्रॉली बैग छूट गया था । दोनों मामलों में रेल सुरक्षा बल द्वारा पोस्ट पर लाकर सामान को सुरक्षित रखा गया तथा सत्यापन के बाद शिकातकर्ता यात्री को बैग सौंप दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!