मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुक ली गयी प्रथम किस्त की राशि का 15 जनवरी तक उपयोगिता दे दें:--प्रधान सचिव
हाजीपुर वैशाली श्री संदीप पॉन्ड्रिक प्रधान सचिव उद्योग विभाग बिहार सरकार के द्वारा जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा की उपस्थिति में वैशाली समाहरणालय सभागार में उद्योग विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें प्रधान सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुक 15 जनवरी 2023 तक हर हाल में ली गई प्रथम किस्त की राशि की उपयोगिता जिला उद्योग केंद्र को उपलब्ध करा दें। इसके साथ ही उद्योग महाप्रबंधक वैशाली को निर्देश दिया गया कि जिन लोगों ने उपयोगिता दे दी है उनका दूसरा किस्त 15 जनवरी तक दे दिया जाए तथा तीसरे किस्त के लिए मार्च 2023 तक देने की तैयारी कर ली जाए। प्रधान सचिव ने कहा कि उपयोगिता के रूप में बहुत जगह फर्जी बिल दिया जा रहा है जिसकी जीएसटी के भुगतान की जांच कराई जा रही है। इसलिए लाभुक जिन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं उसे हर हाल में पूरा करें और विभाग का सहयोग करें ताकि उन्हें समय पर दूसरे और तीसरे की भुगतान की जा सके। उन्होंने कहा कि प्राप्त पैसे का उपयोग किया जाए, पैसा लेकर बैठने पर कार्रवाई निश्चित होगी। समीक्षा में पाया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत कुल 536 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है जबकि 192 को द्वितीय किस्त दिया गया है,शेष 344 में से 310 लाभुकों के द्वारा द्वितीय किस्त के लिए आवेदन दिया गया है । प्रधान सचिव के द्वारा सभी आवेदनों की जांच कर 15 जनवरी तक द्वितीय किश्त देने का निर्देश दिया गया।
उनके द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई और जिला में की गई बेहतर कार्य के लिए सराहना की गई। इस योजना के लिए वर्ष 2022- 23 में निर्धारित भौतिक 268 के विरुद्ध 235 को बैंकों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत 956.20 लाख मार्जिन मनी निर्धारित है। प्रधान सचिव के द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अंतर्गत तीन सौ आवेदन जनरेट करने और इस कार्य को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित सभी बैंकों के समन्वयक को निर्देश दिया गया कि बैंक ऋण स्वीकृत करने में उदारता दिखाएं। बिना जांच किए या बिना यथोचित कारण के आवेदनों को अस्वीकृत नहीं किया जाए। अगर बिना जांच किए ही आवेदनों को लौटाया जा रहा है या रिजेक्ट किया जा रहा है तो यह गंभीर मामला है और इसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में प्रधान सचिव प्रधान सचिव एवं जिलाधिकारी के साथ महाप्रबंधक उद्योग तथा उद्योग विभाग के अधिकारी ,सभी बैंकों के समन्वयक एवं लाभुक भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!