सड़क सुरक्षा एवं यातायात के पालन को ले महुआ में हजारों लोगों ने ली शपथ
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर हजारों लोगों के द्वारा यातायात के पालन को लेकर शपथ ली गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामाजिक सरोकार के तहत सुरक्षित यातायात को लेकर चलाई जा रही देशव्यापी अभियान के दौरान महुआ में शुक्रवार के दिन कई लोगों के द्वारा सुरक्षित ढंग से हेलमेट पहनकर वाहन को संचालित करने को लेकर शपथ ली गई। बताते चलें कि इस दौरान महुआ के विद्यालयों में संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल , आदर्श मध्य विद्यालय , मिर्जानगर हाई स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को सुरक्षित एवं जिम्मेदारी पूर्वक यातायात के पालन को लेकर शपथ दिलाई गई। इसे लेकर महुआ के पदाधिकारियों में अनुमंडलाधिकारी संदीप कुमार , सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह , संत जोसेफ विद्यालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार सहित उपस्थित रहे समस्त पदाधिकारियों के द्वारा सुरक्षित यातायात नियम के पालन को लेकर महुआ के संत जेवियर शहर में एकसाथ मिलाकर शपथ ली गई।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!