Breaking News

प्रखंड कार्यालय में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा हेतु 26 को जनप्रतिनिधियों की बैठक


वैशाली:
महुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा को लेकर आगामी 26 तारीख को प्रखंड अंतर्गत समस्त जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक की जानकारी महुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवांगी कुमारी के द्वारा एक पत्र निर्गत कर समस्त पंचायत समिति , सभी पंचायतों के मुखिया , उप प्रमुख सहित सभी जनप्रतिनिधियों को दी गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा निर्गत पत्र के निर्देशानुसार 26 तारीख को होने वाले इस बैठक को लेकर कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को भाग नहीं लेना है। इस बैठक में विभिन्न पंचायतों के कार्यवाही की संपुष्टि , पंचायत समिति विकास योजना का चयन एवं प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के कार्य पर विमर्श किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!