स्व० श्यामनंदन सिंह का १३वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजली
वैशाली समाजवादी नेता स्वर्गीय श्यामनंदन सिंह जी का १३वी पुण्यतिथि के अवसर पर त्रिवेणी सिंह बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी । श्रद्धांजली देने में सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया , रत्नेश पटेल हम पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष, रमेश कुमार छोटन, पर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह, रिटायर्ड शिक्षक राम स्वरूप सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, अमित कुमार, सुजीत कुमार, सौम्यांक, राजकिशोर सिंह और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे । मौके पर उनके बहू सुधा कुमारी और प्रियंका पटेल द्वारा प्रथिमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी के बच्चों के बीच पठन पाठन , बिस्कुट, चिप्स और अन्य सामग्री का वितरण किया गया । मौके पर राजा भैया ने कहा की श्यामनंदन बाबू ने समाज में गरीब और दबे कुचले लोगो की बच्चो की पढ़ाई के लिए त्रिवेणी सिंह उच्च विद्यालय की स्थापना की । गरीब के सहायता के लिए हमेशा तत्परता से खड़े रहते थे । उनकी याद में हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसमे चार जिला के टीम खेलती है , इस साल उसका विधिवत उद्घाटन 18 दिसंबर को एवरग्रीन क्रिकेट क्लब गोरौल जो पिछले साल की विजेता है और सरफराज इलेवन ताजपुर, समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!