पीपा पुल चालू होने से राघोपुर प्रखंड एवं बिदुपुर प्रखण्ड की आबादी को होगी सहूलियत
वैशाली: राघोपुर प्रखंड का लाइफलाइन माना जाने वाला जिला मुख्यालय हाजीपुर को जोड़ने वाला जमींदारीघाट एवं चकौशन घाट पर गंगा नदी पर पीपा पुल लगने में इस साल देर हो रही है | जिसके कारण लोग नाव से आवागमन करने को मजबूर हैं। अगर जमींदारी घाट और चकौशन घाट पर गंगा नदी पर पीपा पुल का निर्माण हो जाता है तो राघोपुर प्रखण्ड एपं बिदुपुर प्रखण्ड के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी तथा जिला मुख्यालय हाजीपुर कम समय में पहुंच जायेगे। जिससे समय का बचत होगी।इस मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों ने यथाशीघ्र पीपा पुल निर्माण करने की माँग की है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!