Breaking News

यूरिया को लेकर अधिक मारामारी, खुले बाजार में इसकी हो कालाबाजारी, पदाधिकारी मौन..


वैशाली:
लालगंज रबी फसल की खेती का समय चल रहा है। किसान दिन रात एक कर खेती में जुटे हैं। मगर इन दिनों सबसे बड़ी समस्या खाद को लेकर है। खाद में विशेषकर यूरिया को लेकर अधिक मारामारी है। खुले बाजार में इसकी कालाबाजारी शुरू है। सरकार द्वारा तय कीमत से अधिकार दर पर यूरिया की बिक्री की जा रही है। जिसकी भनक स्थानीय कृषि विभाग को भी है बावजूद जांच और कारवाई के नाम पर कुछ नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि लालगंज में वैशाली बस स्टैंड स्थित शुक्ला खाद बीज भंडार के पास किसानों को अहले सुबह से ही लंबी लाइन लगाकर खाद लेना पड़ रहा है। हालाकि इस दुकान को विभाग ने अधिकृत किया बावजूद यहां भी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। किसानों की अधिक भीड़ और शांतिपूर्ण खाद वितरण के लिए लालगंज पुलिस को भी मौजूद रहना पड़ा।

 कृषि विभाग के किसान सलाहकार श्रीराम ने बताया कि के आधार कार्ड से यूरिया दिया जा रहा है। सरकार द्वारा तय कीमत पर ही यूरिया की बिक्री की जा रही है। यह भी बताया कि आज शाम तक यूरिया का और स्टॉक पहुँचते ही वितरण कार्य और भी सुलभ हो जायेगा।

मगर सबसे बड़ा सवाल है कि रबी की खेती के समय या यूं कहें जब जब यूरिया की जरूरत किसानों को होती है इसकी कालाबाजारी शुरू हो जाती है और विभाग इस पर सही संज्ञान लेने में विफल हो जाता है। यूरिया की किल्लत किसानों और कृषि विभाग के लिए भी बड़ी चुनौती है। हर बार की तरह इस बार भी विभाग किसानों को सही से आपूर्ति कराने में विफल प्रतीत हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!