डीएम के निर्देश पर जिला नियोजनालय वैशाली द्वारा जॉब कैम्प का आयोजन
हाजीपुर जिला पदाधिकारी के पहल पर आज जिला नियोजनालय वैशाली द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र में जॉबची का आयोजन किया गया। इसमें निजी क्षेत्र की 03- कंपनियों (ए०एफ०पी०क्चरिंग हाजीपुर [रिषद ऑटोमोबाईल हाजीपुर एवं विजन इंडियाँ) ने भाग लिया। कैम्प में 387 अभ्यर्थियों ने अपना निबंधन कराया। प्राप्त आवेदन पत्रों की जाँच के बाद साक्षात्कार के लिए 295 अभ्यर्थी उपयुक्त पाये गये साक्षात्कार के बाद कुल 94 अभ्यर्थी जॉब के लिए किये गये। इस मौके पर भी प्रणय प्रतीक जिला नियोजन पदाधिकारी शाली, श्री नित जिला योजना पदाधिकारी, वैशाली श्रीमती रोशन आरा प्रबंधक डी०आर०सी०सी० एवं जिल्हा नियोजनालय के सभी कर्मी सभी जिला कौशल प्रबंधक, जिला कैशल विशेषज्ञ महात्मा गांधी नेशनल फेलो उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!