ठीकेदार जितेंद्र कुमार हत्या कांड में तीन अपराधी गिरफ्तार
वैशाली: हाजीपुर-- पातेपुर थाना के बहुआरा बस स्टैंड के ठीकेदार जितेंद्र कुमार हत्या कांड में तीन अपराधी गिरफ्तार, तीनों मुजफ्फरपुर जिला का रहने वाला है।5 अक्टूबर को जितेंद्र कुमार की हत्या कर दिया गया था। वैशाली एसपी श्री मनीष ने बताया पकड़े गये तीनों अपराधी ने अपने को घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकारी है। इन अपराधी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा,एक लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस ओर एक खोखा भी बरामद किया गया है।
ठीकेदार जितेंद्र कुमार हत्याकांड के बाद बहुआरा में जम कर मचा था बबाल, परिजन ने जितेंद्र कुमार हत्या मामले में नामजद प्राथमिकी पातेपुर थाना में दर्ज कराया था। वैशाली एसपी ने इस हत्याकांड को जल्द उदभेदन को लेकर महुआ डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया था। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया की बस स्टेण्ड के ठेका के विवाद में जितेन्द्र कुमार का हत्या किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!