Breaking News

शिक्षण संस्थान में किया गया संस्कृति कार्यक्रम


वैशाली:-
हाजीपुर के जधुआ बरई टोला स्थित आदर्श कोचिंग सेंटर सह आदर्श पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पंचम वर्ग से लेकर दशम वर्ग तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर सामाजिक कार्यकर्ता संगम लाल चौरसिया के द्वारा किया गया। वहीं सरपंच दिलीप पासवान के द्वारा संगम लाल चौरसिया को प्रशस्ति पत्र दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को कोचिंग के संस्थापक अनुरंजन कुमार और निदेशक चंदन कुमार आदर्श के द्वारा पुरस्कार दिया गया तथा यंग इंडिया सामाजिक ट्रस्ट के अध्यक्ष सह सुल्तानपुर पंचायत के सरपंच दिलीप पासवान, सचिव सह संस्थापक धर्मपाल पटेल, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार के द्वारा छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंट देकर उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया गया। अध्यक्ष दिलीप पासवान ने बताया कि बच्चे में बेहतर प्रतिभा छुपी है आवश्यकता है सिर्फ निखारने की, इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!