Breaking News

घायल राहुल कुमार के फर्दब्यान के आधार पर अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


वैशाली:
हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर सहदेई ओपी क्षेत्र के अंधराबड़ चौक स्थित अभी ज्वेलर्स के संचालन राहुल कुमार को अपराधियों ने बुधवार की संध्या 6.45 बजे गोली मारकर घायल कर दिया था। गोली लगने से राहुल का थैली फट गया है और उसका इलाज चल रहा है। उक्त मामले में सहदेई ओपी के पुलिस ने घायल राहुल कुमार के द्वारा दिए गए फर्दब्यान के आधार पर अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही राहुल कुमार ने अपराधियों के द्वारा 20 लाख का ज्वेलर्स लूट लेने की बात भी अपने फर्दब्यान में दर्ज कराई है। जबकि उक्त ज्वेलर्स उसके दुकान से पुलिस ने बरामद की है। डीएसपी एस के पंजियार और ओपीध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि अपराधियों ने लूट जैसी कोई घटना नहीं की है। जिस ज्वेलर्स की लूट होने की बात स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार और उसके भाई रौशन एवं परिवार के लोगों ने बताया था, वह सभी सामान उसके दुकान से ही बरामद किया गया है। उधर घायल राहुल कुमार के भाई रौशन कुमार ने भी पुलिस को बताया है कि उसका सभी सामान सुरक्षित है, अपराधियों ने उसके भाई को गोली मारकर घायल कर दिया और ज्वेलर्स नहीं लूट सका है, लूट की बात गलत व झूठा है। उधर पुलिस घटना को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बुधवार की संध्या करीब 6 45 बजे आ धमका और राहुल को एक गोली कमर के निचे बाया साइड में मारकर आसानी से फरार हो गया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी है। वहीं घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

सात माह पूर्व भी अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर किया था हत्या। सहदेई ओपी क्षेत्र के सहरिया निवासी कैलाश सिंह कुशवाहा के बड़ा पुत्र स्वर्ण व्यवसायी पंकज कुमार सिंह को सरायधनेश मंगलहाट चौक स्थित प्रिंस ज्वेलर्स नामक दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान दुकान से पांच सौ गज की दूरी पर 22 अप्रैल की रात्रि करीब आठ बजे बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। सात माह के बाद फिर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को टार्गेट कर लूट के नियत से बुधवार की संध्या 6.45 बजे महुआ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी राहुल कुमार को गोली मार दिया है। जिसका स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!