Breaking News

एसपी कार्यालय में तैनात क्लर्क नशे की हालत में गिरफ्तार, 50 हजार नगद, शराब की बोतल भी बरामद


हाजीपुर(वैशाली)
एसपी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी अमरेंद्र कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।शराब की बोतल और 50 हजार रुपये कैश के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया है।वैशाली डीएम और एसडीएम ने यह कार्रवाई की है।वैशाली एसपी कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी अमरेंद्र कुमार को शराब के नशे में धुत वरीय पुलिस अधिकारियों ने दबोचा है।अमरेंद्र कुमार एसपी कार्यालय में क्लर्क के तौर पर तैनात था।शराबी पुलिस कर्मी की गाड़ी से शराब की बोतल और 50 हजार रुपया नगद बरामद किया गया है।हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित बड़ी युसूफ पुर जगदंबा स्थान से शराबी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।शराबी पुलिसकर्मी के खिलाफ औद्योगिक थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।इस मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।इस मामले पर हाजीपुर के बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारी ने यदि ऐसा किया है तो वह सरकार की नीति पर चलने का काम किया है।बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार के साथ-साथ सरकारी कर्मी भी बेलगाम हो गये है।यही कारण है कि बेखौफ होकर वे भी सरकार की शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस वालों को भी पता है कि वे दूसरे राज्य से शराब से लदे ट्रक को मंगवा सकते हैं तो खुदरा बिक्री करने में क्या परेशानी है। बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासन सिर्फ गरीबों को परेशान कर रही है।पासी समाज के लोगों का लबनी फोड़ रही है और उनका हसुआ अपने साथ ले जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!