Breaking News

गुरुकुल एकेडमी महुआ के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया क्रिसमस का त्यौहार


वैशाली:
महुआ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खुशहाली पूर्वक क्रिसमस डे मनाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्रिसमस डे के अवसर पर गुरुकुल एकेडमी महुआ के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आज ही के दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था जिन्होंने जीवन प्रयत्न सत्य की लड़ाई लड़ते रहे और वह पूरे मानवता के लिए एक मिसाल कायम कर चले गए ईसा मसीह ने कहा था।सत्य कभी पराजित नहीं सत्य परेशान हो सकता है इसलिए कभी भी असत्य का सहारा नहीं लेना चाहिए सत्य के रास्ते पर चल कर मानवता की सेवा करनी चाहिए। ईसा मसीह ने जिस विश्व बंधुत्व का संदेश दिया था। उसी को जन जन तक पहुंचाते रहना चाहिए और उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा कर सकते हैं । इस अवसर पर विद्यालय की प्रचार्य संगम सिंह विद्यालय के संचालक दिव्य राज और धीरज कुमार सिंह वरिष्ठ शिक्षक जावेद सर , गौरव सर , शमशाद सर , कंचन सर , गोपाल सर , कृष्ण मोहन , सर , मुकेश सर , अमन सर , विभा कुमारी , रीना कुमारी , शोभा कुमारी , ममता कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!