नकली शराब पीकर मरने वाले तीन लोगों के प्राथमिकी अभियुक गिरफ्तार
वैशाली: राघोपुर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गाँव में पाँच माह पूर्व नकली देशी शराब पीकर मरने वाले तीन लोगों के नकली शराब बनाने वाले धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया ।
जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद -फाहा मुल्ला खान ने बताया कि नकली देशी शराब पीकर मरने वाले तीन लोगों के प्राथमिकी अभियुक्त वीरपुर निवासी प्रीत महतो उर्फ रामप्रीत महतो वार्ड संख्या 8 निवासी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। I तथा पूछताछ के लिए थाना लाया गया । पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!