Breaking News

किस के सर पर होगा महुआ नगर परिषद के सभापति का ताज ?


हाजीपुर ( वैशाली)
राज्य चुनाव आयोग द्वारा वैशाली जिले के हाजीपुर, लालगंज और महुआ में संपन्न नगर परिषद चुनाव के बाद चौक चौराहे ,गली मुहल्लों पर मतदान के गणितीय आंकड़ों का जोड़ घटाव जारी है। जितने मुंह उतनी बात । सभी उम्मीदवार एवं उनके समर्थक अपने जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं, तो वही कुछ उम्मीदवारों के चेहरे की हवाइयां उड़ती नजर आ रही है। अब देर किस बात की ,दिल थाम कर बैठिए 20 दिसंबर को है स्पष्ट हो जाएगा, संपन्न तीनों नगरों के सभापति ,उपसभापति की ताज किसके सर पर सजती है। वैसे तो वैशाली जिले के तीनों नगरों में सभापति, उपसभापति का मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प रहा है, फिर भी महुआ नगर परिषद पर सबकी ध्यान केंद्रित है, क्योंकि महुआ नगर परिषद के निर्माण के बाद पहली बार सभापति, उपसभापति का चुनाव हुआ था ।जिसमें कई पंचायतों के विघटन के साथ 25 वार्डो का एक नगर परिषद का निर्माण किया गया था ।

चुनाव में कई पूर्व मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य, पैक्स अध्यक्ष सहित कई नामी-गिरामी राजनीतिक पहचान रखने वाले व्यक्तियों ने अपनी भाग आजमाइश की है। चुनाव के बाद राजनीति रणनीतिकार इसे जातीय समीकरण तो धन बल के साथ जोड़कर परिणाम दिखा रहे हैं। जबकि मतदाताओं को कुरेदने के बाद भी वे किसे अपना मत दिया ,बोलने को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में किसी उम्मीदवार के पक्ष में स्पष्ट कह देना, बचकाना साबित होगा ।वैसे मतदाताओं के खामोश रुझान के के बाद भी महुआ नगर परिषद में सभापति पद पर चतुष्कोनीय तो उपसभापति पद पर त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है।अब गिनती के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, महुआ के मतदाताओ ने अपना सभापति और उपसभापति का सेहरा किस के सर पर बांधा है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!