बिहार जाति आधारित गणना 2022 अन्तर्गत प्रखंड पदाधिकारियों एवं फील्ड ट्रेनरों को दिया गया जिला स्तरीय प्रशिक्षण
वैशाली जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार बिहार जाति आधारित गणना 2022 अन्तर्गत प्रखंड एवं नगर चार्ज पदाधिकारियों, सहायक चार्ज पदाधिकारियों एवं फील्ड ट्रेनरों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। आज भगवानपुर, चेहराकला, महुआ, राघोपुर, महनार एवं देसरी प्रखंड तथा नगर परिषद् महनार एवं महुआ के चार्ज पदाधिकारी, सहायक चार्ज पदाधिकारी एवं फील्ड ट्रेनरों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। श्री अरविन्द कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, वैशाली द्वारा जाति आधारित गणना के संबंध में विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जाति आधारित गणना के तहत मकान सूचीकरण का कार्य दिनाक 07 जनवरी से शुरू हो रहा है। यह अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है। अतः इस कार्य को काफी गम्भीरता से किया जाना है।
मास्टर ट्रेनर श्री निरंजन कुमार, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा मकान सूचीकरण अन्तर्गत नजरी नक्शा बनाने, मकानो पर नम्बर देने एवं संक्षिप्त मकान सूची तैयार करने सम्बंधित प्रपत्रों के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। श्री अमरजीत कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, भगवानपुर एवं सुश्री प्रेरणा कुमारी आई० टी० मैनेजर, वैशाली द्वारा भी मकान सूचीकरण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अन्त में सभी प्रशिक्षणार्थियों को मकान सूचीकरण के संबंध में कुछ प्रश्न दिये गए जिसे उनके द्वारा हल कर वापस लिया गया। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!