Breaking News

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रथम चरण के मतदान का लिया जायजा


वैशाली:
हाजीपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न.नि.)-सह- जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ नगर पालिका चुनाव - 2022 के प्रथम चरण के मतदान का हाजीपुर एवं लालगंज नगर परिषद के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण का जायजा लिया गया। इस दौरान मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान के विषय में फीडबैक प्राप्त किया। मतदान केंद्रों पर स्थित निर्वाचन अभिकर्ताओं से बातचीत कर भी जानकारी ली गई।जिलाधिकारी के द्वारा मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई।

      मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग गई थी और मतदाताओं में उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में महिलाएं बूथ पर नजर आई और उन्होंने पहले मतदान- फिर जलपान बता कर मतदान के महत्व को रेखांकित किया। ज्ञातव्य है कि मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!