निकाय चुनाव की समीक्षा को अनुमंडल कार्यालय पहुंचे डीएम व एसपी
वैशाली: महुआ - मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में स्थित अनुमंडल कार्यालय में नगर निकाय चुनाव संबंधित चर्चा को लेकर वैशाली जिला अधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं वैशाली पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार पहुंचे। बताते चलें कि अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर उन्होंने उपस्थित रहे पदाधिकारियों से विधि व्यवस्था की जानकारी हासिल की। इसके बाद महुआ अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार से मिलकर उन्होंने नगर निकाय चुनाव संबंधित इनपुट जानकारी प्राप्त की। वहीं दूसरी तरफ वैशाली पुलिस अधीक्षक मनीष के द्वारा क्षेत्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने सुरक्षा संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूनम केसरी एवं महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना सहित विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति दर्ज रही। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा समस्त प्रशासनिक पदाधिकारियों को नगर निकाय चुनाव संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए गए। मौके पर वैशाली डीएम ने नगर निकाय चुनाव संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी दिए गए दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!