Breaking News

गाली देने से मना करने पर दो पक्षों में मारपीट की घटना


वैशाली: सहदेई
बुजुर्ग-देसरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर वार्ड संख्या 13 में गाली देने से मना करने पर दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गई। जिसमे एक पक्ष के सकल राम के पुत्र शंकर राम उसकी पत्नी सरस्वती देवी और भाई किशुन कुमार को चाकू घोप कर एवं ईट पत्थर से मारकर जख्मी कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने शंकर राम और उसके भाई किशुन कुमार को सदर अस्पताल भेज दिया। घटना में घायल सरस्वती देवी ने बताया कि पड़ोस के सोनु कुमार गाली दे रहा था, जिसे मना करने पर सोनु कई सहयोगियों के साथ घर पर आ कर उसके पति शंकर राम को सभी मारने पीटने लगा और चाकू घोप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब वह पति को बचाने गई तो उसके साथ भी सभी ने अभद्र व्यवहार करते हुए चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। जब हल्ला हुआ तो शंकर राम के भाई किशुन कुमार पहुंचा तो उसे भी सभी ने ईट पत्थर से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मारपीट के दौरान जब ग्रामीण जुटने लगे तो सभी हमलावर भाग गए। मामले को देसरी थाना की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!