Breaking News

15 हजार करोड़ रूपए सिर्फ माल की ढुलाई से पूर्व मध्य रेलवे को हुुई राजस्व की प्राप्ति

बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट


हाजीपुर पुर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2022-23 में अब तक जहां एक ओर माल ढुलाई में कीर्तिमान स्थापित किया गया है, वहीं दूसरी ओर उससे प्राप्त होने वाले राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है । चालू वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक पूर्व मध्य रेल द्वारा कुल 119.81 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई। यह ढुलाई पिछले वित्तीय वर्ष के समान अवधि में की गई माल ढुलाई 108.23 मिलियन टन की तुलना में 10.69 प्रतिशत अधिक है । माल ढुलाई से 15,011 करोड़ रूपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त 12,704 करोड़ रूपए से 2307 करोड़ रूपए अधिक है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!