पूर्व मुखिया स्व.सुखसुखदेव राय की मनाई गई 28 वीं पूण्यतिथि स्मृति दिवस समारोह
वैशाली: गोरौल समाजवादी नेता व पूर्व मुखिया स्व.सुखसुखदेव राय की 28 वीं पूण्यतिथि स्मृति दिवस समारोह सोमवार को गोरौल प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर गांव में मनायी। उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर ने राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन,पूर्व जिला परिषद सदस्य व गोरौल नगर पंचायत के उप पार्षद प्रत्याशी धनमंती देवी, गोरौल प्रखंड प्रमुख मुंन्ना कुमार ,बिस्कोमान निदेशक रघुवंश नारायण सिंह, राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राम एकवाल सिंह यादव,मुखिया बैदनाथ राम,उपमुखिया चंद्र भूषण कुमार,उपेंद्र कुमार यादव ,मुखिया विकास कुमार,राज किशोर राय, सत्यनारायण सिंह, अजित पांडेय, चंद्रशेखर पटेल,धर्मेंद्र कुमार, लखिन्द्र राय,कामेश्वर राय,सुरेंद्र चौरसिया,रामकरण राय,अनिल लोदीपुरी,अनिल कुमार मृतभाषी,बीरचन्द्र राम, मुखिया बैदनाथ राम, सुरेंद्र चौरसिया,लोदीपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!