छतवारा में उमाशंकर यादव के द्वारा जांच घर का हुआ उद्घाटन
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के छतवारा चौक स्थित श्री गणपति डायग्नोस्टिक सेंटर का रविवार के दिन शुभ उद्घाटन किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन महुआ के उमाशंकर यादव के द्वारा किया गया। इस दौरान मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सदर अस्पताल हाजीपुर के वाइस चेयरमैन उमाशंकर यादव ने इस कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद पूछताछ के दौरान श्री गणपति डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रोपराइटर दीपू कुमार ने बताया कि यहां पर आए मरीजों का उचित मूल्य पर काम किया जाएगा। यह संस्थान अपनी सेवा के दायरे को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा हैं। ताकि छतवारा सहित विभिन्न जगहों से आए सभी मरीजों को बेहतर सेवा का लाभ दिया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि बुजुर्ग मरीजों की जांच में 15 से 20% रियायत दिया जाएगा। इस मौके पर पंकज कुमार , बलराम कुमार , प्रमोद कुमार सिंह , जामुन सिंह सुहानी मेडिकल के कर्मियों की उपस्थिति दर्ज रही।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!