गांव में बैठक कर आम लोगों के साथ भाजपा नेताओं ने सुनी मोदी के "मन की बात"
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के निझमा स्थित भाजपा नेता गौरी शंकर सिंह के आवास पर आम लोगों ने बैठक कर पीएम के रेडियो प्रोग्राम मन की बात को सुना। इस दौरान उपस्थित रहे लोगों ने इस कार्यक्रम का श्रवण किया। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ने बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक जीवन में प्रेरित कर अच्छे मार्ग के लिए रोशनी डालने वाले विचारों को बताया गया। गौरतलब होगी हर माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं। इसके जरिए वे लोगों का हौसला अफजाई करते हैं साथ ही देश के विकास को लेकर वे अपना अनुभव साझा करते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर आम जनता लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह बना रहा। वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम के पश्चात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मिथुन कुमार सिंह राजपूत , अरूण कुमार सिंह , यदुवीर सिंह , अमरजीत सिंह , सोनू सिंह , मोनु कुमार सिंह , दीपक कुमार सिंह , गुड्डू कुमार सिंह सहित समस्त गणमान्य लोगों की उपस्थिति दर्ज रही।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!