Breaking News

निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों ने कसी कमर, शांति व्यवस्था बनाए रखने को निकाला फ्लैग मार्च


वैशाली:
महुआ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर नगर निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर महुआ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। बताते चलें कि 18 दिसंबर को क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव होना है। जिसे लेकर व्यापक स्तर पर प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को युद्ध स्तर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। बताते चलें कि इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र का माहौल खराब ना हो इसे देखते हुए महुआ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शनिवार के दिन थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में पूरी टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च को महुआ थाना के निकट से देसरी रोड तत्पश्चात मिश्रा पेट्रोल पंप पर से मंगरू चौक होते हुए निकाला गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से साफ शब्दों में कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों ने प्रत्याशियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे हर हाल में आदर्श आचार संहिता का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!