जन्दाहा नगर पंचायत में चुनावी प्रचार ने पकड़ा जोर,दिन भर गूंज रहा चुनावी शोर
हाजीपुर(वैशाली)नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर नगर पंचायत जन्दाहा में चुनावी प्रचार ने जोर पकड़ लिया है।दिन भर गूंज रहे चुनावी शोर से लोगों के कान सुन्न हो रहे हैं।चुनावी प्रचार से हर गली,हर चौक,हर चौराहा गूंज रहा है।हर तरफ एक ही आवाज है मुझे वोट दें,मैं नगर पंचायत की तस्वीर बदल दूंगी।इस चुनाव में सभी उम्मीदवार अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश कर रहे हैं।सभी दर्जनों समर्थकों के साथ मैदान में कूद पड़े हैं।घने कोहरे की ठंडी में भी पूरे गर्माहट के साथ घर घर सुबह से शाम तक घर घर दस्तक देकर अपने पसीना बहा कर एक एक वोट की मांग करने में जुटे हैं।यहां के नगर पंचायत में पहली बार चुनाव हो रहा है।जहां पहली बार के इस चुनावी मैदान में मुख्य पार्षद के पद पर 12 उम्मीदवार हैं।जिसमें हजरत जन्दाहा के पूर्व मुखिया प्रेम चरण प्रसाद उर्फ संजीव गुप्ता की पत्नी मीता कुमारी हैं जो चुनाव चिन्ह चरखा के लिए वोट मांग रही हैं।वहीं हजरत जन्दाहा पंचायत के ही पूर्व मुखिया सत्यनारायण चौधरी की पत्नी सुलेखा देवी अपने चुनाव चिन्ह टाइप राइटर पर वोट देने की अपील कर रही हैं।जबकि अरनियां पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप राय की पत्नी जो खुद अरनियां पंचायत की पूर्व मुखिया हैं ने भी अपने चुनाव चिन्ह ताला और चाबी पर वोट की मांग कर रही हैं।वहीं अरनियां पंचायत के ही पूर्व मुखिया विकास कुमार के भाई की पत्नी डौली को चुनाव चिन्ह कबूतर मिला है जो अपने समर्थकों के साथ वोट देने की अपील कर रही हैं।जबकि अरनियां पंचायत के पूर्व मुखिया चन्दा देवी भी अपने चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर के साथ मैदान में उतरकर सभी उम्मीदवार के प्रेशर को बढ़ा दिया है।वहीं अन्य उम्मीदवार भी अपने अपने चुनावी निशान के साथ मैदान में उतरकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।जबकि सभी उम्मीदवार के सामने मतदाता काफी सूझ बूझ के साथ बात करते हैं जिससे उम्मीदवारों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि लोग किसकी तरफ हैं।वहीं यहां कुछ वार्ड में भी जबरदस्त चुनावी लड़ाई की संभावना है जहां कौन किसको पछाड़ेगा कहना मुश्किल है।वैसे चुनाव के जोर पकड़ते प्रचार से दिन भर लोगों के कान सुन्न हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!