अनुमंडल सभागार में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक का हुआ आयोजन
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार अनुमंडल सभागार में मंगलवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने सबसे पहले सभी सदस्यों को विगत बैठक की अनुपालन प्रतिवेदन से अवगत कराया।उन्होंने बताया कि महनार प्रखंड में कुल 22 जनवितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की गई।जिसमें छह दुकानों से स्पष्टीकरण किया गया है।सहदेई प्रखंड में 23 दुकानों की जांच की गई है।जिसमें दो दुकानों से स्पष्टीकरण किया गया है।देसरी प्रखंड में 11 दुकानों की जांच की गई है।जिसमें 4 दुकानों से स्पष्टीकरण की मांगा गया है।अनुमंडल पदाधिकारी ने सदस्यों को बताया कि राशन कार्ड के लिए महादलित टोला महनार में कुल 402 पात्र महादलित परिवार चयनित किया गया है।
जिसमें 155 परिवार का आवेदन ऑनलाइन हो चुका है।सहदई बुजुर्ग प्रखंड में 267 पात्र परिवारों में 21 परिवारों का आवेदन ऑनलाइन हो चुका है।देसरी प्रखंड में कुल 70 महादलित परिवार में 24 परिवारों का आवेदन ऑनलाइन हो चुका है।सभी सदस्यों से भी अनुरोध किया गया कि वैसे व्यक्ति जो राशन कार्ड की पात्रता रखते हैं उन्हें चिन्हित कर उसकी सूची अनुमंडल कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए ताकि उनको राशन कार्ड बनवाने की कारवाई की जा सके।बताया गया कि जनवितरण की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की लिए अनुमंडल कार्यालय महनार में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
जिसमें सभी लाभुकों को फोन कर अनाज के माप,तोल एवं उनसे कितना पैसा लिया जाता है उसके बारे में पूछा जाता है।लाभुकों से यह भी पूछा जाता है कि एक कार्ड में कितने परिवार हैं एवं उनको कितना राशन डीलर द्वारा मिलता है। बैठक में जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह ने अधिक मूल्य पर रासायनिक खाद की बिक्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि रैक पॉइंट से ही भ्रष्टाचार की शुरुआत होती है।इस कारण किसानों को अधिक मूल्य पर खाद खरीदना पड़ रहा है।उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग किया।उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में जून से लेकर नवंबर माह तक पूरा अनुमंडल क्षेत्र पानी में डूबा रहा।
लेकिन इस दौरान भी खाद का आवंटन एवं बिक्री हुआ।जब खेती ही नहीं हुई तो आखिर यह खाद गया तो गया कहां।उन्होंने इस गड़बड़ी की जांच कराने की मांग किया।मनीन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि उन्होंने बैठक में जन वितरण दुकानों से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कमीशन मांगे जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की भी मांग की है।इस बैठक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह,जिला पार्षद मोहित पासवान,जवाहर साह,राकेश रंजन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,बटेश्वर राय,महनार प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी,अनुश्रवण समिति के सदस्य,राजनीतिक दल के प्रतिनिधि,गैस एजेंसी एवं किरासन तेल के थोक विक्रेता उपस्थित थे। बैठक में एक भी एजीएम उपस्थित नहीं थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!