27.12.2022 का महत्वपूर्ण घटना एवं उपलब्धि पर एक नज़र-
वैशाली: दिनांक- 27.12.2022 को तिसिऔता थानान्तर्गत ग्राम पदमौल में प्रियंका प्रियदर्शिनी की गला दबाकर हत्या उसके ससुराल के परिजनों के द्वारा कर दिया गया है। तत्काल पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुॅचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण करने हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है। उक्त घटना के पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति संदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मृतका प्रियंका प्रियदर्शिनी के पिता संजय कुमार सिंह, पे०–स्व0 चन्द्रकेतु नारायण सिंह, सा०-गुमटी पार, जिला-समस्तीपुर के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है।
दिनांक-27.12.2022 को वैशाली थानान्तर्गत ग्राम गोपालपुर बाजार के पास स्थित
स्टेट बैंक के ए0टी0एम0 एवं उसके लगे सी०सी०टी०बी० कैमरा को अज्ञात चोरों
के द्वारा तोड़-फोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया है। घटनास्थल पर
थानाध्यक्ष द्वारा पहुँचकर आसूचना संकलन कर कांड के उद्भेदन एवं चोरो को
गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!