Breaking News

दो पक्षों में लाठी,डंडे और लोहे के रॉड से जमकर मारपीट कई घायल


वैशाली::
लालगंज थाना क्षेत्र के कुसदे गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी,डंडे और लोहे राड से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का नाम धर्मनाथ सिंह,मुन्नी देवी,रोहित कुमार,अलका कुमारी एवं मीनाक्षी कुमारी बताया गया है।घायलों का इलाज पहले रेफरल अस्पताल लालगंज में हुआ। उसके बाद ज्यादा जख्मी होने के कारण सभी को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया। घटना 21 दिसंबर की रात की बतायी जा रही है। घटना का कारण उधार पैसा न देना बताया गया है।घायल धर्मनाथ सिंह के मुताबिक गांव के ही शंभू सिंह, अजय सिंह,रंजीत सिंह,रजनीश सिंह,शुभंकर,बालमुकुंद,किरण देवी,संजू देवी एवं अज्ञात 15 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना के बाद लालगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची एक आरोपी बालमुकुंद को पुलिस पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर के ले गयी थी। इस मामले में लालगंज थाना पर कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!