सड़क सुरक्षा कार्यक्रम कर उपस्थित लोगों को दी गई यातायात की जानकारी
वैशाली: हाजीपुर। गौशाला परिसर हाजीपुर वैशाली के प्रांगण में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी गायत्री परिवार हाजीपुर शाखा प्रज्ञा महिला मंडल एवं गंगा प्रज्ञा युवा मंडल ने संयुक्त रूप से विगत वर्ष की विदाई तथा नव वर्ष का स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के युवा प्रेरणा स्रोत बिहार के गौरव आदरणीय मनीष भैया का शुभ आगमन हुआ मनीष कुमार सच्चिदानंद जी जिला समन्वयक आशीषर शर्मा दिग्गी गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी रामचंद्र सिंह भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक शशि भूषण प्रसाद गुप्ता तथा अन्य गणमान्यो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी मनीष कुमार ने सभी गायत्री परिवार के परिजनों को तथा अन्य लोगों को संबोधित करते हुए बड़े दुखी मन से गायत्री परिवारों के परिजनों को कहां की पूज्य गुरुदेव जिस उद्देश्य हमें और आपको खड़ा किया था आज उस उद्देश्य से हम लोग भटक गए हैं ।
गुरुदेव हमे युग निर्माणी बनाए थे। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हम मात्र पुजारी बनकर रह गए इस अहंकार में जी रहे हैं ।कि हम संयोजक हैं हम ट्रस्टी हैं। आज अपने अहंकार को गलाने की आवश्यकता है और एक सच्चा स्वयंसेवक बन कर लोगों के बीच जाने की जरूरत है। आज गुरुदेव के विचारों को जन जन के बीच पहुंचाने की जरूरत है। पीड़ित दुखित समाज के लिए पूज्य गुरुदेव का साहित्य उनका विचार संजीवनी बूटी का काम करेगा और देखते-देखते पुनः लोगों में वही संवेदना मानवता जागृत होगा और नवयुग का अवतरण होगा एक साथ करीब 200 लोगों के बीच देव स्थापना भी करवाएं जिला समन्वयक आशीष शर्मा वरिष्ठ परिजन रामचंद्र सिंह महिला मंडल के शीला चौधरी उषा चौधरी गंगा प्रज्ञा युवा मंडल के पंकज कुमार अर्चना कुमारी सीमा कुमारी लता वर्णवाल पिंकी कुमारी गायत्री परिवार के सभी परिजनों के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!