छात्र राजद छोड़, दो युवा नेता ने एआईएसएफ की ली सदस्यता
वैशाली जिले में एआईएसएफ ही एकमात्र लड़ाकू संगठन है: ~प्रकाश
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के छात्र राजद छोड़ दो युवा नेता ने भारत की पहली छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की सदस्यता ली । महुआ प्रखंड राजद के सोशल मीडिया प्रभारी बृजेश यादव और नितेश कुमार ने राजद छोड़ एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार के हाथों एआईएसएफ की सदस्यता ली । एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि वैशाली जिले में एकमात्र एआईएसएफ ही है जो हर एक वर्गों की लड़ाई लड़ता है जिस से प्रभावित होकर अन्य दलों के युवा लगातार हमसे जुड़ रहे हैं। आने वाले दिनों में दस हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है जिसको पूरा किया जाएगा और जिले के जो भी ज्वलंत सवाल है उसको लेकर मुखरता से लड़ा जाएगा।
भगत सिंह के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने का हमारा संकल्प है । वही एआईएसएफ की सदस्यता लेकर नीतीश कुमार और बृजेश यादव ने कहा कि महुआ प्रखंड में इस संगठन से सही हर एक लोगों की उम्मीद रहती है इससे जुड़कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।
दोनों युवा नेताओं को एआईएसएफ कार्यकारिणी के सदस्य सफदर इरशाद ,महुआ मुकुंदपुर के पैक्स अध्यक्ष उत्कर्ष कुमार और बच्चा बाबू ,विजय कुमार, चंदन कुशवाहा,अनुज मालाकार ने बधाई दी ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!