अवैध बालू लेकर जा रहे दो ट्रैक्टर सहित चालक तथा चौदह लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
वैशाली: राघोपुर रुस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र बहरामपुर गांव के पास पुलिस ने जेटली घाट से दो ट्रैक्टर पर अवैध बालू लेकर जा रहे चालक सहित ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया।रुस्तमपुर ओपी थानाध्यक्ष शुभ नारायण प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की जेटली घाट से अवैध बालू निकासी कर बहरामपुर के रास्ते दो ट्रैक्टर जा रहा है। सूचना मिलते हैं पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा कर बरामपुर निवासी नीतीश कुमार पिता जगजीवन राय तथा दीपक कुमार पिता दरोगा राय को गिरफ्तार कर लिया तथा थाना लाया। जिससे पूछताछ जारी है ।
दूसरी ओर परोहा गांव में पुलिस ने छापामारी कर 14 लीटर देसी शराब के साथ राहुल कुमार पिता भोला राय को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी राहुल कुमार अपनी गुमटी में शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने राहुल कुमार की गुमटीमें छापामारी की ।छापामारी के दौरान गुमटी में छुपा कर रखें 14 लीटर देसी शराब बरामद हुआ ।पुलिस ने 14 लीटर देसी शराब सहित राहुल कुमार को थाना लाया तथा पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!