Breaking News

महुआ नगर परिषद् में 67%मतदान हुई संपन्न


वैशाली:
महुआ में नगर परिषद के लिए हुए चुनाव पदाधिकारियों के सख्ती के कारण पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुई। यहां किसी तरह का कोई अप्रिय घटना नहीं है। चुनाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही।वही उम्मीदवार भी वोटरों को रिझाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। महुआ नगर परिषद् में पुरुष 64.62%और महिला 71.938% मतदान संपन्न हुआ ।

यहां 25 वार्डों के लिए हुए चुनाव में एक सभापति, एक उपसभापति और 25 वार्ड पार्षद के लिए वोट डाले गए। चुनाव को लेकर दिनभर गहमागहमी की स्थिति बनी रही। कई जगह पर तो उम्मीदवार और उनके समर्थकों में हाथापाई भी हुई। हालांकि उसे शांत कर दिया गया। चुनाव को लेकर कुछ उम्मीदवारों का दोषारोपण भी होते रहा। वह अपने-अपने पक्ष के वोटरों को बूथों पर भेजने के लिए लगातार दौड़ लगाते रहे। वैसे वोटरों को भी उठा कर मत डालने के लिए बूथ पर ले गए जो जाने में असमर्थ थे। वोट डालने के लिए सुबह से बोटरों की लगी कतार शाम तक बनी रही। चुनाव में शांति बहाल रखने के लिए एसडीओ संदीप कुमार, एसडीपीओ पूनम केसरी, डीसीएलआर खुर्शीद अकरम, अंचलाधिकारी अमर कुमार सिन्हा ,थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना सब इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, सुनीता कुमारी, अभिषेक वर्मा, संतोष पंकज, अभय कुमार अलावा अन्य पदाधिकारी सक्रिय रहे। सबसे बड़ी बात यह हुई कि कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। महिला और नववोटरों में सबसे ज्यादा उत्साह देखा गया। चुनाव को लेकर दिन भर बाजार में चर्चा का बाजार गर्म रहा। हर लोग चुनाव को लेकर ही बातें कर रहे थे। कुछ दुकानें बंद भी रही। हालांकि अधिकतर दुकानें खुली रही। यहां चुनाव को लेकर दुकानदारी में थोड़ा असर पड़ा। पब्लिक का कम आना हुआ

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!