Breaking News

राकेश कुमार मिश्रा की महुआ अनुमंडल व्यापार अध्यक्ष के पद पर हुई जीत, लोगों ने दी बधाई


वैशाली:
महुआ प्रखंड क्षेत्र के व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में राकेश कुमार मिश्रा नवनिर्वाचित सदस्य मनोनीत हुए। बताते चलें कि महुआ प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी अमर कुमार सिन्हा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवांगी कुमारी सहित समस्त प्रशासनिक पदाधिकारियों की कड़ी निगरानी में महुआ व्यापार मंडल अध्यक्ष का चुनाव शनिवार के दिन संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक व्यापार मंडल अध्यक्ष के चुनाव में अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी आमने-सामने थे जिसमें की एक का नाम संजय कुमार मिश्रा था तो दूसरे का नाम राकेश कुमार मिश्रा। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह से ही चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ प्रारंभ हो गई।

 शाम के वक्त मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें कि महुआ व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के हुए चुनाव में राकेश कुमार मिश्रा ने 214 मत प्राप्त कर अपनी जीत सुनिश्चित की। वहीं दूसरी तरफ संजय कुमार मिश्रा को इस चुनाव में 79 मत प्राप्त हुए। इस दौरान महुआ व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के नवनिर्वाचित राकेश कुमार मिश्रा को मांगुराही के पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी पप्पू कुमार , सुनील कुमार , अंजलि खादी भंडार अनिल कुमार , कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष लोजपा रा मनीष यादव , समसपुरा पैक्स अध्यक्ष अजब लाल राय , मुखिया सहेंद्र साहनी , पैक्स अध्यक्ष उत्कर्ष कुमार उर्फ बच्चा बाबू सहित विभिन्न लोगों ने उन्हें इस जीत पर बधाई व शुभकामनाएं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!