लालगंज नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण मतदान सपन्न
वैशाली: लालगंज नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण मतदान सपन्न हुआ लालगंज में 64•72℅ मतदान हुआ। ठंड के बाबजूद लालगंज नगर परिषद चुनाव 2022 को लेकर अहले सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार बूथों पर लगी हुई थी। युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों और महिलाओं की भी लगी लंबी कतार, लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए बेहतर संकेत दे रहे थे। यह चुनाव कई मायनों में अहम रहा। सबसे बड़ी बात है कि इस बार नगर सभापति एवं उपसभापति को चुनने का मौका सीधा जनता जनार्दन को मिला है। ऐसे में मतदाता बेहतर प्रत्याशी का चुनाव करने के प्रति बेहद जागरूक दिखे। दूसरी ओर चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ साथ जिलाधिकारी व एसपी भी मुस्तैद दिखे। लालगंज बीडीओ पुलक कुमार, सीओ पंकज कुमार, आरओ डीसीएलआर कुमार गौरव सीडीपीओ गीता कुमारी समेत कई अधिकारी प्रखंड कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में हर पल चौकस दिखे।
साथ ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ बूथ भ्रमण करते नजर आए।नगर परिषद मतदान का निरीक्षण करने वैशाली जिलाधिकारी यशपाल मीना और पुलिस कप्तान मनीष रेपुरा कन्या मध्य विद्यालय स्थित पिंक बूथ पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान गहन जांच करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही डीएम यशपाल मीना ने लालगंज क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान होने की बात बताई। साथ ही लोगों से अपील भी किया कि घर से निकलकर अपना मतदान करें और लोक तंत्र के महापर्व को सफल बनाने में अपना योगदान दें। वहीं पुलिस कप्तान मनीष ने बताया कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर पल चौकन्ना है। बाइक से भी सघन पेट्रोलिंग कराई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!