बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ पहूंचे महुआ, लोगों ने किया भव्य स्वागत
वैशाली: महुआ पहुंचे बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार। महुआ में एक न्यूज पोटल का उद्घाटन मंत्री,विधायक डॉ मुकेश रोशन, महुआ के नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति नवीनचंद्र भारती, कृषलय किशोर , रामा यादव, प्रदीप यादव, अमरजीत जयसवाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री समीर कुमार ने बताया आज मीडिया का स्थान देश ही नहीं विदेशों में भी गर्व के साथ लिया जाता है। न्यूज़ चैनल से समाज की कुरीतियों को मिटाया जाता है समाज में हर तरह के भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने में चौथे स्तम्भ यानी मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका है। स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रोशन ने भी संबोधित करते हुए बताया मीडिया समाज का बहुत मार्गदर्शन है ,जो समाज को राह दिखाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!